राज्य एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र स्तरीय विज्ञान नाटक प्रतियोगिता

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य विज्ञान संप्रेषकों को विज्ञान संप्रेषण की नाटीकयता के साथ अन्वेषण और प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करना है । हमारे समाज में नाट्यकला या नाटक का सदियों से मनोरंजन, आमोद-प्रमोद के लिए उपयोग होता रहा है, और यह सामाजिक संदेश देने का माध्यम भी रहा है । दूसरे शब्दों में, सामाजिक परिवर्तन के लिए अप्रत्यक्ष रूप से समाज को सही रास्ते पर लाने का भी यह कार्य करता रहा है ।

इस प्रकार विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता न केवल बाल कलाओं की सृजनात्मकता को प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट मंच है बल्कि हमारे समाज में वर्तमान समय के सामाजिक –वैज्ञानिक मुद्दों पर चर्चा करने का शक्तिशाली हथियार भी है । आंचलिक विज्ञान केन्द्र, गुवाहाटी द्वारा असम के लिए राज्य स्तरीय और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए क्षेत्र स्तरीय विज्ञान नाटकों का विषय आधारित आयोजन प्रतिवर्ष अक्तूबर के दौरान किया जाता है ।