बाह्यशाला कार्यकलाप

विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी संस्थानों तथा समाज के बीच संपर्क-सेतु के रूप में काम करता है । विज्ञान केन्द्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति के बारे में आम लोगों को अद्यतन रखते हैं । चूँकि अधिकांश वैज्ञानिक केन्द्र /संग्रहालय बड़े शहरों में है, भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम ग्रामीण जनता विशेषकर ग्रामीण विद्यार्थियों तक पहुँचता है ।

प्रदर्शनी इकाई की 26’X8’x11’ के आकार वाली बस में 20 सहयोगी प्रदर्श रखे जाते हैं । वर्तमान समय में प्रदर्शनी का विषय “गणित विज्ञान” है । प्रदर्श दर्शक / विद्यार्थी को अन्त: क्रिया और आविष्कार की प्रक्रिया से सीखने का अवसर प्रदान करते हैं । प्रदर्शनी इकाई एकल दौरे में 10 स्थानों पर घूमते-घामते पहुँचती है । सामान्यतया किसी स्कूल में यह प्रदर्शनी 2 या 3 दिनों तक चलती है ।

इसके अलावा, विज्ञान पर कक्षा स्तरीय विज्ञान शिक्षण को संपुष्ट करने के लिए यह इकाई विज्ञान प्रदर्शन व्याख्यान किट, विज्ञान फिल्म इत्यादि अपने साथ रखती है ।